एक तितली

चलते हुए सपनें में
एक तितली
भरती रंग पंखो पर

हरा नीला पीला सब
इंद्रधनुषी
आसमान छूने की चाहत में
चलती बादलों पर
भींगती बारिशो में

और फिर
बहती सात सूरों में
सुरीली  हो 
मिल जाती समंदर से 
किनारो से टकराती
छूती लहरों को

सभी मौसमों में
रंग भरती 
थकती नहीं
चलती जाती
उडती डाल डाल और
पात पात
हर सफर हर राह

आसमान ऊँचा सही   
पर रंगीन परो पर
चाँद सूरज बिठा
छू लेती गगन 
एक तितली चलते हुए
सपनें में !!


8 comments:

  1. बहुत सुंदर रचना, उसके भाव भी

    और फिर
    बहती सात सूरों में
    सुरीली हो
    मिल जाती समंदर से
    किनारो से टकराती
    छूती लहरों को

    क्या कहने

    ReplyDelete
  2. आशावादी कविता अच्छी है ।

    ReplyDelete
  3. आशावादी सोंच पर आधारित रचना , सुंदर बधाई

    ReplyDelete
  4. is jaraa-si bhar titli ki jijivishaa bhi gar ham sab men ho jaaye.....!!

    ReplyDelete
  5. आसमान ऊँचा सही
    पर रंगीन परो पर
    चाँद सूरज बिठा
    छू लेती गगन
    एक तितली चलते हुए
    सपनें में !!---
    Sandhya ji,
    idhar vyastataon ke karan blog tak nahin aa saka..lekin aj aya to ek bahut achchii rachna padhne ko mili jisame prakriti,sapane..ashayen sabhi kuchh hai---
    Hemant

    ReplyDelete