बंजर जमीन के वास्ते
बारिश के आसार में
तालाब खोदा जा रहा था
ताकि डुबने तक
पानी भरा जा सके
तालाब से निकली मिट्टी को
धंसी रास्तो पर डाला जा रहा था
रास्तो की गहराई को
भरने की कोशिश में
उनके ऊपर
छूट चुके पदचिन्हों को भी
साथ ही साथ दफनाया जा रहा था
अकाल के कारण
शरीर डुबने भर को
तालाब खोदा जा रहा था !!
================
बारिश के आसार में
तालाब खोदा जा रहा था
ताकि डुबने तक
पानी भरा जा सके
तालाब से निकली मिट्टी को
धंसी रास्तो पर डाला जा रहा था
रास्तो की गहराई को
भरने की कोशिश में
उनके ऊपर
छूट चुके पदचिन्हों को भी
साथ ही साथ दफनाया जा रहा था
अकाल के कारण
शरीर डुबने भर को
तालाब खोदा जा रहा था !!
================
agar AAKAAL ko AkAAL likha jaaye to ?
ReplyDelete@यह भी सही रहेगा सर !
ReplyDeleteशायद पदचिह्नों को दफनाने की साजिश नवीन पदचिह्नो को अंकित करने के लिए हो.
ReplyDeleteसुन्दर रचना
bhawpoorn.....
ReplyDeleteवाह बहुत खूब
ReplyDeleteसत्य लिखा है आपने ... कटु सत्य ...
ReplyDelete