चलते रहे बहुत मगर
मंजिल का साथ ना मिला
सुखनसाज़ बहुत बजते रहे
पर करारे-सुकून ना मिला
तख्तों ताज़ पर बैठे रहे वो
पर वादों पर फूलों सा चमन ना मिला
मिलती जो उन्हे इक खुशी चाँद सा
चाँदनी को , पर बादलो का साथ ना मिला
पहाड हर तरफ रहे पिघल भी जाते
मगर उगते सूरज का, इन्हें साथ ना मिला
जलती रही चिरागें-मोहब्बत बहुत
गुजरते वक्त में उम्र का साथ ना मिला
क्या खो के वे ताकीद कर रहे है
सूना है कि उन्हें अपनों का साथ ना मिला
भींग भी जाते और बरस भी, वो मगर
बादलों को हवा का साथ ना मिला !!
मंजिल का साथ ना मिला
सुखनसाज़ बहुत बजते रहे
पर करारे-सुकून ना मिला
तख्तों ताज़ पर बैठे रहे वो
पर वादों पर फूलों सा चमन ना मिला
मिलती जो उन्हे इक खुशी चाँद सा
चाँदनी को , पर बादलो का साथ ना मिला
पहाड हर तरफ रहे पिघल भी जाते
मगर उगते सूरज का, इन्हें साथ ना मिला
जलती रही चिरागें-मोहब्बत बहुत
गुजरते वक्त में उम्र का साथ ना मिला
क्या खो के वे ताकीद कर रहे है
सूना है कि उन्हें अपनों का साथ ना मिला
भींग भी जाते और बरस भी, वो मगर
बादलों को हवा का साथ ना मिला !!
such kaha sandhya ji....agar jo chahe ushka sath mile to zindagi jine ka andaz hi kuch aur hoga...magar kya kare o bhi sath na mila
ReplyDeletebahut sunder rachna...
ReplyDeleteभींग भी जाते और बरस जाते वो मगर
ReplyDeleteबादलों को आसमान का साथ ना मिला !!बहुत खूब भाव संजोय है आपने सुंदर रचना
बहुत खुबसूरत एहसास पिरोये है अपने......
ReplyDeleteजलती रही चिरागें-मोहब्बत बहुत
ReplyDeleteगुजरते वक्त में उम्र का साथ ना मिला waah
बहुत खूब!!
ReplyDeleteअच्छी प्रस्तुति
ReplyDeleteपहाड हर तरफ रहे पिघल भी जाते
ReplyDeleteमगर उगते सूरज का इन्हें साथ ना मिला
सुंदर भाव