दीपक की तरह
रौशन रहे तू
गहरे अंधकार पर
तेरी जीत ही लहराये
जले तू इस तरह कि
तेरे करीब से
वह कोसो दूर नजर आये
जल जाये रात सारी
तेरी इक टिमटीमाहट में
उग जाय एक सूरज
और नया सबेरा हो !
रौशन रहे तू
गहरे अंधकार पर
तेरी जीत ही लहराये
जले तू इस तरह कि
तेरे करीब से
वह कोसो दूर नजर आये
जल जाये रात सारी
तेरी इक टिमटीमाहट में
उग जाय एक सूरज
और नया सबेरा हो !