जीवन पी जाती है
कई कई नदियां
और मछलियां तड़पती हुई
दम तोड देती हैं
लहरों ने बचाई
कई कई बार
कई कई जिन्दगियां
बावजूद इसके
सिकुड़ती गई गंगा
उछल कर
गिरती रही मछलियां
और सूख गई सब नदियां !!
कई कई नदियां
और मछलियां तड़पती हुई
दम तोड देती हैं
लहरों ने बचाई
कई कई बार
कई कई जिन्दगियां
बावजूद इसके
सिकुड़ती गई गंगा
उछल कर
गिरती रही मछलियां
और सूख गई सब नदियां !!