अवसाद में
जब आप टटोलते हो
जमीन
जहां ठंडक और छांव मिलस के
उसकी जगह आपको
कुछ नीले-पीले पत्तों वाली
जमीन देखने को मिले
आप सांस लेना चाहो
और ठीक उसी वक्त
ऊंच-नीच और उबड-खाबड जमीन पर
अपने आसपास के अधिकांश लोगों को
सिर्फ़ अपने तंबु लगाने के लिये
मरते मिटते देखो
ठीक ऐसे वक्त में
समंदर को भी उबलता पाओ
लहरों की तहस नहस सबने कर डाली है
तो ऐसे में
आप एक छोटी सांस तक भी ले पाओगे
जब जमीन दूर दूर तक सूखा हो
जहां अधिकांश लोग
अपनी भूख चबाने में लगे हो! !