चांद तारों की बात
चांदनी में हो तो अच्छा लगता है
चांदनी में हो तो अच्छा लगता है
सुनहरे ख्वाबों की बात
चमन में हो तो अच्छा लगता है
चमन में हो तो अच्छा लगता है
नींद की बात पर
रात सुहानी लगती है
रात सुहानी लगती है
पर क्या करे
दस्तूरे-मोहबत में
बन्धन,बडी रेशमी लगता है
दस्तूरे-मोहबत में
बन्धन,बडी रेशमी लगता है
दहकते सूरज पर
एक नाम तेरा है
एक नाम तेरा है
जो जिन्दगी के बाद का सबेरा लगता है !