रंग बिरंगें पंखों से

उन परिंदों को देखा
जो आकाश
नाप लेना चाहते थे
रंग बिरंगे पंखों से

पर मासूम परिंदों को
एहसास ना था कि
नीले आसमान में सुराख है
और वे विलुप्त हो जायेंगे
एकदिन

ओ नीली छतरी वाले
रहस्य को तोड़ दे
मासूम परिंदों की उडान को
सतरंगी बना !

2 comments: